इजरायल ने जवाब में लेबनान में हमले कर नसरल्लाह को मार डाला। ईरान ने सीधे इजराइल पर हमला किया तो हमने अपना बचाव किया और कड़ा जवाब दिया। आज की स्थिति ये है कि ईरान बिल्कुल बेबस है। उसकी लेबनान, गाजा, सीरिया में जो मदद थी, वो खत्म हो गई है।’ इजरायल अलर्ट की स्थिति में है। हम सीरिया में होने वाली घटनाओं पर बहुत बारीकी से नज़र रख रहे हैं। इजरायली रक्षा बलों ने सीरिया सीमा पर बफर जोन में रक्षात्मक स्थिति ले ली है। वह किसी भी संभावित हमले का स्थिति में खुद का बचाव करने की तैयारी कर रहे हैं।