दो दिनों की कमाई का पूरा हिसाब लगाएं तो यहां भी हिंदी वर्जन ने तेलुगू को जबरदस्त ढंग से पछाड़ा है। जबकि रिलीज से पहले बुधवार को तेलुगू में पेड प्रीव्यू शोज भी हुए थे, जिससे 10.65 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। अब पेड प्रीव्यू और दो दिनों की कमाई को जोड़ें तो, ‘पुष्पा 2’ ने तेलुगू वर्जन से 119.55 करोड़ रुपये की कमाई की है। जबकि हिंदी वर्जन से सबसे अधिक 127.20 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन हुआ है। तीसरी सबसे बड़ी कमाई तमिल वर्जन से हुई है, जो 13.50 करोड़ रुपये है। मलयालम से 6.80 करोड़ रुपये और कन्नड़ वर्जन से 1.65 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।