पुष्‍पा 2 द रूल’ की छप्‍परफाड़ वर्ल्‍डवाइड कमाई, दो द‍िनों में 421 करोड़ पार,

यह फिल्‍म 5 दिसंबर को रिलीज हुई और इसने ओपनिंग डे पर देश और दुनिया में सबसे अध‍िक कमाई करने वाली भारतीय फिल्‍म का रिकॉर्ड बनाया। अब शुक्रवार को कामकाजी दिन होने के बावजूद इसने ना सिर्फ बंपर कमाई की है। बल्‍क‍ि दो दिनों में 2020 में रिलीज ‘पुष्‍पा: द राइज’ की लाइफाइटम कमाई को भी पछाड़ दिया है। दो दिनों में ही 500 करोड़ के बजट में बनी ‘पुष्‍पा 2’ वर्ल्‍डवाइड 400 करोड़ क्‍लब में शामिल हो गई है। ऐसे में लगने लगा है कि यह आमिर खान की ‘दंगल’ के 2070.30 करोड़ के हाईएस्‍ट ग्रॉस कलेक्‍शन के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकती है

दो दिनों की कमाई का पूरा हिसाब लगाएं तो यहां भी हिंदी वर्जन ने तेलुगू को जबरदस्‍त ढंग से पछाड़ा है। जबकि रिलीज से पहले बुधवार को तेलुगू में पेड प्रीव्‍यू शोज भी हुए थे, जिससे 10.65 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। अब पेड प्रीव्‍यू और दो दिनों की कमाई को जोड़ें तो, ‘पुष्‍पा 2’ ने तेलुगू वर्जन से 119.55 करोड़ रुपये की कमाई की है। जबकि हिंदी वर्जन से सबसे अध‍िक 127.20 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन हुआ है। तीसरी सबसे बड़ी कमाई तमिल वर्जन से हुई है, जो 13.50 करोड़ रुपये है। मलयालम से 6.80 करोड़ रुपये और कन्‍नड़ वर्जन से 1.65 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *