जसप्रीत बुमराह ने नाथन मैकस्वानी को 39 रन पर कैच आउट कराके दिन की शुरुआत की। तेज गेंदबाज ने स्टीव स्मिथ को लेग साइड में 2 रन पर आउट किया और ऑस्ट्रेलियाई पारी में गिरने वाले पहले तीन विकेट चटकाए। तेज गेंदबाज ने दूसरे सत्र के अंत में पैट कमिंस के स्टंप उखाड़े और 23 ओवर में 61 रन देकर 4 विकेट चटकाए।