असद की सरकारी सेना लगातार विद्रोहियों के हाथों हार रही है। इस्लामिक गुट हयात तहरीर अल शाम के नेतृत्व में विद्रोही बल अब राजधानी दमिश्क से केवल 20 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद हैं। अल अरबिया ने विपक्षी बलों के कमांडर हसन अब्दुल गनी के हवाले से बताया कि विद्रोहियों ने दक्षिणी प्रवेश द्वार से 20 किलोमीटर के भीतर तक बढ़ते हुए सनामाइन पर कब्जा कर लिया है। एक सप्ताह पहले अचानक से हमला शुरू करने वाले विद्रोहियों ने सीरिया की सरकारी सेना के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। विद्रोहियों ने कई प्रमुख शहरों पर कब्जा कर लिया है और उन जगहों पर उठ खड़े हुए हैं।