नई दिल्ली। गुजरात के बल्लेबाज उर्विल पटेल का शानदार फॉर्म जारी है। उर्विल पटेल ने एक सप्ताह के भीतर सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में दूसरा तेजतर्रार शतक जड़ा। पटेल ने मंगलवार को उत्तराखंड के खिलाफ केवल 36 गेंदों में सैकड़ा जमाया।इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पटेल ने 41 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 115 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 280.48 का रहा। उर्विल पटेल ने इससे पहले त्रिपुरा के खिलाफ सिर्फ 28 गेंदों में टी20 शतक जमाया था। उर्विल की चर्चा इसलिए भी ज्यादा हो रही है क्योंकि आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला।