सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की एक्शन ड्रामा ‘पुष्पा 2: द रूल’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग के मामले में इतिहास रचने की तैयारी में है। महीनों से सूने पड़े बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बंपर कमाई के संकेत दे रही है। ऐसा इसलिए कि प्री-सेल्स बुकिंग के आंकड़ों को देखकर लग रहा है कि यह अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बनने वाली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर से शुरू हुई और इसने दो दिनों में 1 दिसंबर की रात तक सभी पांच भाषाओं में पहले दिन के लिए करीब 22 करोड़ रुपये रुपये की प्री-सेल्स बुकिंग कर ली है।