विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने बॉक्स ऑफिस पर 15वें दिन जमकर कमाई की है,

विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने बॉक्स ऑफिस पर 15वें दिन कमाल कर दिया। गोधरा कांड पर आधारित निर्देशक धीरज सरना की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ धीरे-धीरे ही सही लेकिन तेजी पकड़ती दिख रही है।फरवरी 2002 में हुए गोधरा कांड पर बनी कहानी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ इस घटना और इससे जुड़े न्यूज चैनलों की कहानी दिखाती है। फिल्म की कहानी एक बड़े न्यूज चैनल के लिए काम करने वाले एंटरटेनमेंट हिंदी जर्नलिस्ट समर कुमार ( विक्रांत मैसी) की है जिसे अंग्रेजी के पत्रकार हेय नजरों से देखते हैं। दूसरी तरफ उसी मीडिया की तेजतर्रार और फेमस न्यूज एंकर मनिका राजपुरोहित (रिद्धि डोगरा) है। जहां एक तरफ समर के हाथ गोधरा कांड का सच सामने लाने के लिए पुख्ता सबूत हाथ लगता है वहीं मनिका अपने बॉसेस के साथ मिलकर झूठी रिपोर्ट दिखाती है। इसी कहानी के इर्द-गिर्द बुनी गई गोधरा कांड वाली ये फिल्म धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा रही है। वहीं अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ की हालत पहले दिन से अब तक उतनी ही खराब दिख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *