भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच शनिवार को अंडर-19 एशिया कप का तीसरा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 44 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 281 रन बनाए। जवाब में टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेल रही भारतीय टीम 237 रन पर सिमट गई।मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत शानदार रही। पहले 30 ओवर तक भारतीय गेंदबाज 1 विकेट तक नहीं ले पाए। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज शाहजैब खान और उस्मान खान के बीच पहले विकेट के लिए 160 रनों की साझेदारी हुई। आयुष म्हात्रे ने 31वें ओवर में यह पार्टनरशिप तोड़ी। उन्होंने उस्मान खान को अपना शिकार बनाया। 170 के स्कोर पर पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा। हारून अरशद ने 3 रन बनाए।