उज्जैन के महिदपुर में बीजेपी के पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान के साथ हुई मारपीट मामले में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में कांग्रेस के पदाधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने एसपी से मिलकर इस कार्रवाई को द्वेषता पूर्ण बताया और पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच करते हुए 24 घंटे में निर्दोषों के नाम एफआईआर से हटाने की मांग की है। लेकिन साथ ही उन्होंने यह चेतावनी भी दी है कि अगर 24 घंटे में यह नाम नहीं हटाए जाते हैं तो फिर प्रदेश भर की कांग्रेस उज्जैन की सड़कों पर दिखाई देगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि पुलिस की रीड की हड्डी समाप्त हो गई है। यहां बिना किसी जांच पड़ताल के प्रकरण दर्ज कर लिए जाते हैं। महिदपुर थाना प्रभारी ने भी ऐसा ही कुछ किया है। उन्होंने फरियादी के द्वारा बताए गए 30 लोगों के खिलाफ प्रकरण तो दर्ज कर लिया।