सीएनएन ने तुर्की के एक सुरक्षा सूत्र के हवाले से बताया कि विद्रोहियों ने असद शासन के खिलाफ़ एक ‘सीमित अभियान’ शुरू किया था, जब सीरियाई सेना और सहयोगी मिलिशिया ने विद्रोहियों के कब्जे वाले इदलिब शहर पर हमला किया और 30 से ज्यादा नागरिकों को मार डाला। सूत्र ने कहा कि अलेप्पो के आस-पास के शहरों से सीरियाई बलों के भाग जाने के बाद विद्रोहियों ने अभियान का विस्तार किया।