कैमरा पर भी कंपनी की तरफ से काफी काम किया गया है। Lava Yuva 4 में 50MP रियर कैमरा दिया जाता है और 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। तस्वीरों को लेकर तो आपको ज्यादा परेशानी नहीं होने वाली है। कैमरा सिस्टम को भी काफी अच्छा कर दिया गया है। यही वज है कि ये फोन डिजाइन के लिहाज से भी काफी पॉजिटिव साउंड करता है। कंपनी की तरफ से फोन की 1 साल वारंटी मिल रही है। फोन में Android 14 OS मिल रहा है।