लावा ने युवा 4 स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹6,999 से शुरू होती है

Lava की तरफ से नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन Yuva सीरीज का है और इसे कंपनी ने Yuva 4 का नाम दिया है। पहली बार स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए ये काफी अच्छा ऑप्शन साबित होने वाला है। खास बात है कि इसे खरीदने के लिए आपको महज 6,999 रुपए खर्च करने होंगे। नया Yuva 4 आपको 2 वैरिएंट्स में मिलने वाला है। पहला वैरिएंट 4+64GB जबकि दूसरा वैरिएंट 4+128GB का दिया जा रहा है। नवंबर 2024 से फोन की सेल स्टार्च हो गई है।फोन में UNISOC T606 चिपसेट दिया गया है और ये तीन कलर वैरिएंट में उपलब्ध है। इसमें ग्लोसी व्हाइट, ग्लोसी पर्पल और ग्लोसी ब्लैक कलर शामिल है। दरअसल लावा की तरफ से ऐसा फोन लाने का प्लान किया गया है, जिसे हर कोई आसानी से एफोर्ड कर पाए और इसमें कोई परेशानी भी न हो। फोन का डिजाइन काफी अच्छा दिया गया है।

कैमरा पर भी कंपनी की तरफ से काफी काम किया गया है। Lava Yuva 4 में 50MP रियर कैमरा दिया जाता है और 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। तस्वीरों को लेकर तो आपको ज्यादा परेशानी नहीं होने वाली है। कैमरा सिस्टम को भी काफी अच्छा कर दिया गया है। यही वज है कि ये फोन डिजाइन के लिहाज से भी काफी पॉजिटिव साउंड करता है। कंपनी की तरफ से फोन की 1 साल वारंटी मिल रही है। फोन में Android 14 OS मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *