कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दूसरे सीजन पर इस बार धमाका होने जा रहा है। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2’ का नया प्रोमो आया है जिसमें बरसों बाद एक बार फिर से गोविंदा अपने भांजे कृष्णा के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं।इस शो का आनेवाला ये एपिसोड यादगार होनेवाला है। दरअसल कृष्णा अभिषेक का अपने मामा गोविंदा के साख पिछले करीब 7 साल से तकरार नजर आ रही थी। अब ये दूरियां मिटने लगी हैं और एक बार फिर से दोनों मामा और भांजा कॉमेडी के इस शो में साथ मिलकर तड़का लगाते दिख रहे हैं।