कनाडा से अमेरिका के सकल आयात में 52 प्रतिशत और मैक्सिको से 11 प्रतिशत आता है। केप्लर के शिप ट्रैकिंग डेटा से पता चलता है कि कनाडा से जलमार्ग से आने वाले कच्चे तेल का 61 प्रतिशत और मेक्सिको से 56 प्रतिशत हिस्सा अमेरिका जाता है। ट्रांस-माउंटेन पाइपलाइन के खुलने के बाद कनाडा का जलमार्ग से कच्चा तेल निर्यात 2024 में 65 प्रतिशत बढ़कर 530,000 बैरल प्रति दिन हो गया है