श्री महाकालेश्वर मंदिर में बुधवार को भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल का आकर्षक श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर बाबा महाकाल को श्री गणेश स्वरूप में सजाया गया, जिसे देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए। इससे पहले भक्तो को दर्शन देने के लिए बाबा महाकाल सुबह 4 बजे जागे, इसके बाद भस्म आरती की गई। भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल को श्री गणेश के अलौकिक स्वरूप में सजाया गया। महानिर्वाणी अखाड़े द्वारा बाबा को भस्म अर्पित की गई। श्रद्धालुओं ने नंदी हॉल और गणेश मंडपम से बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती के दर्शन किए। इस दौरान भक्तों ने बाबा के निराकार से साकार स्वरूप का दर्शन कर “जय श्री महाकाल” का उद्घोष किया।