इसके अवाला, यह दिन न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के महत्व को भी रेखांकित करता है। साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता छविराम सोनी ने बताया की संविधान देश का मूल ढांचा है, संविधान की प्रस्तावना हमे अनेकता में एकता का सन्देश देती है, इस अवसर पर प्रमुख रूप से मोहर सिंह गुर्जर सरपंच, सुरेंद्र सिंह राजौरिया, गजेंद्र सिंह जाटव, भगवानलाल कुशवाह, एवरन रावत, कृष्णकांत राजे, सूर्यभान कुशवाह, पहाड़ सिंह, सरस्वती बड़खड़िया, नाहर सिंह कुशवाह, लालो, छोटू, शिवम, रमेश कुशवाह, राकेश सेन, अशोक धाकड उपस्थित रहे।