iQOO ने अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 13 सीरीज की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। आईक्यू की अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज को भारत में 3 दिसंबर 2024 को लॉन्च किया जाएगा। एडवांस्ड कैमरे के साथ लाइटिंग फास्ट परफॉर्मेंस मिलेगा। लीक रिपोर्ट की मानें, तो फोन शानदार डिजाइन में आएगा। इसमें एक्सटेंडेड बैटरी लाइफ मिलेगी। साथ ही इमर्सिव डिस्प्ले सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में अनमैच एक्सपीरिएंस मिलेगा, जो यूजर्स को बेस्ट परफॉर्मेंस ऑफर करेगा।iQOO 13 स्मार्टफोन में दुनिया का पहला Q10 2K 144Hz अल्ट्रा आईकेयर डिस्प्ले दिया जाएगा। यह डिस्प्ले 144Hz LTPO एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन IP69 वाटर और डस्ट रेटिंग के साथ आएगा। iQOO 13 स्मार्टफोन के साथ 4 साल अपडेट और 5 साल सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा।
सबसे फास्ट नया Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जाएगा। ऐसा दावा किया जा रहा है कि फोन 3 मिलियन AnTuTu स्कोर के साथ आएगा। फोन में सुपरकंप्यूटिंग चिप Q2 का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही 2K (पीसी ग्रेड) गेम सुपर रेजोल्यूशन और 144 FPS गेम फ्रेम इंटरपोलेशन के साथ शानदार गेमिंग एक्सपीरिएंस मिलेगा। फोन में 7000mm² वीसी कूलिंग सिस्टम दिया जाएगा, जो गेमिंग के दौरान फोन को हीट होने से बचाएगा।यह एक ऑल राउंडर फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा, जो दो कलर नार्डो ग्रे, नार्डो रिंग और बीएमडब्ल्यू आइकॉनिक रेड, ब्लैक और ब्लू कर ऑप्शन में आएगा, जिसमें ट्राई कलर मैट व्हाइट ब्लैक स्ट्रिप दी जाएगी। iQOO 13 में लॉन्ग लास्टिंग 6000mAh बैटरी के साथ 120W फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी दी जाएगी।