50 करोड़ पहुंचना भी हुआ मुश्किल,कंगुवा

साउथ सुपरस्टार सूर्या का चार्म कंगुवा में फीका होता नजर आ रहा है। जिस तरह से मेकर्स और एक्टर को उम्मीद थी फिल्म उस हिसाब का कलेक्शन नहीं कर पा रही है। शिवा द्वारा निर्देशित पीरियड एक्शन-ड्रामा ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय लेवल पर बॉक्स ऑफिस पर स्लो कलेक्शन किया।कंगुवा के अच्छे प्रदर्शन के लिए मेकर्स ने सिनेमाघरों में कहकर इसके अर्ली शोज रखवाए थे लेकिन वो भी बेकार साबित हुए। फिल्म रिलीज से पहले ही कानूनी पचड़े में फंसती नजर आई। इसके अलावा एडवांस बुकिंग भी देर से खुली जिसने फिल्म के कलेक्शन पर प्रभाव डाला। इस फंतासी फिल्म को 350 करोड़ के भार भरकम बजट में बनाया गया था। सरकार से भी इसको काफी मदद मिली थी। लेकिन तगड़े वीएफएक्स, दमदार प्रदर्शन और सूर्या और बॉबी देओल का खूंखार लुक भी दर्शकों को सिनेमाघर तक लाने में असफल सा साबित हुआ।

वैट्टैयन से इसके मुकाबले को टालने के लिए कई बार फिल्म की रिलीज डेट खिसकाई गई लेकिन उससे भी कोई खास फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा है। वैट्टैयन ने पहले तीन दिन में 82.45 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं अमरण ने तीन दिन में 61.55 करोड़ रुपये बटोरे थे। आमरण में शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी नजर आए थे जबकि वैट्टैयन सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *