पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान का किया समर्थन

 भारतीय टीम के पाकिस्तान नहीं जाने की खबरें भी आ रही हैं। हालांकि अभी के हालातों से तो ऐसा ही लग रहा है कि इंडियन क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। इन सबके बीच अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बागेश्वर धाम धीरेंद्र का एक और बयान सुर्खियां बटोर रहा है। उन्होंने इंडियन टीम के पाकिस्तान नहीं जाने पर खुशी जताते हुए बयान दिया है।बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने भोपाल में पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हो सकता है ‘पाकिस्तान में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों का अपहरण हो जाए। इसलिए टीम को पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए।’भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने की मना करने के साथ ही उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे बटेंगे तो कटेंगे का भी समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि यदि उन्होंने यह बयान एक महात्मा होने के नाते दिया और कट्टर हिंदू होने के नाते दिया है तो बहुत अच्छा है। लोगों ने अपनी अपनी दृष्टि से देखा हमने उसको ऐसे देखा कि अगर हम भारतीय आपस में बटेंगे तो चीन वाले हमको काटेंगे। पाकिस्तान वाले हमको काटेंगे।

उनकी हालत ठीक नहीं है। कल के दिन खान में व्यवहार ठीक ना हो। अपनी बेइज्जती करने थोड़ी जाएंगे।भूखे मरने थोड़ी जाएंगे।ठीक निर्णय लिया है। पाकिस्तान क्यों जाए। क्या जरूरत है। उसने हर बार धोखा दिया है। हर बार उसने वादे तोड़े है। कितने समझौते नहीं हुए। हर समझौते को उन्होंने तोड़ा है। क्या ठिकाना कल के दिन हमारे लोगों को ही किडनैप कर लें. पहले वह भरोसा जीतें, शरण में आवे इसके बाद। अभी वह दूसरे के दम पर जिंदा है। चीन के दम पर जिंदा है।पहले भारत की शरण में आए इसके बाद देखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *