रोहित शेट्टी और अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ दिवाली पर जबरदस्त धमाके के साथ रिलीज हुई थी। फिल्म ने 43.5 करोड़ की जबरदस्त ओपनिंग की थी और ‘भूल भुलैया 3’ को भी पछाड़ दिया था। पर पहले हफ्ते में ही इसकी हालत खराब होने लगी। 8वें दिन ‘सिंघम अगेन’ ने सिर्फ 8 करोड़ रुपये कमाए थे, जो निराशाजनक था। हालांकि, 9वें दिन फिल्म की कमाई थोड़ी बढ़ी, लेकिन मुनाफे से यह अभी काफी दूर है। वहीं ‘भूल भुलैया 3’ अपना बजट वसूल कर चुकी है, और मुनाफा बटोर रही है।
यहां गौर करने वाली बात यह है कि 'सिंघम अगेन' का 9 दिन का कुल कलेक्शन कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' से ज्यादा है, पर इसके बावजूद यह घाटे में है। एक तो 'सिंघम अगेन' का बजट 400 करोड़ है, जो काफी तगड़ा है। फिल्म अभी इसकी आधी लागत भी वसूल नहीं कर पाई है। दूसरी ओर, इसने 9वें दिन 'भूल भुलैया 3' से भी कम कमाई की। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि दूसरे हफ्ते के बाद इसकी कमाई बढ़ सकती है। पर इसे हिट होने के लिए कम से कम 430 करोड़ का आंकड़ा पार करना होगा।