पहले हफ्ते में ही ‘सिंघम अगेन’ की हवा टाइट, 7वें दिन 10 करोड़ भी नहीं हुई कमाई

सिंघम अगेन’ ने गुरुवार को रिलीज के 7वें दिन सिर्फ 8.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। एक दिन पहले इसने 10.50 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। पहले वीकेंड के बाद सोमवार से ही फिल्‍म की कमाई में हर दिन 20-25% की गिरावट आई है। अगर यह ट्रेंड दूसरे वीकेंड के बाद अगले सोमवार से भी रहा, तो यह दर्शकों के लिए तरसने लगेगी। भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर ‘सिंघम अगेन’ ने सात दिनों में 173.00 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है।ओपनिंग डे पर 43.50 करोड़ की बंपर कमाई भी हुई। लगने लगा था कि बॉक्‍स ऑफिस पर यह फिल्‍म नई इबारत लिखेगी। लेकिन जैसे-जैसे दिवाली इफेक्‍ट खत्‍म हुआ, रोहित शेट्टी की इस फिल्‍म की कमाई भी गिरने लगी। अब हाल ये है कि पहले ही हफ्ते में यह बिल्‍ली की तरह मिमियाने लगी है। और तो और हफ्ते के आख‍िरी दिन गुरुवार को यह 10 करोड़ रुपये की कमाई भी नहीं कर पाई है।

यहां ध्‍यान देने वाली बात यह है कि ‘सिंघम अगेन’ ना सिर्फ एक ब्‍लॉकबस्‍टर फ्रेंचाइजी फिल्‍म है, बल्‍क‍ि इसकी फेस वैल्‍यू भी बहुत है। फिल्‍म में अजय देवगन के अलावा करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर जैसे सितारे हैं। बावजूद इसके फिल्‍म का यह हश्र दिखाता है कि दर्शकों को यह बहुत पसंद नहीं आई है। जबकि दूसरी ओर, कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ है, जो 150 करोड़ के बजट में बनी थी, लेकिन पहले हफ्ते में ही उसने 158.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *