पांच विकेट लेने पर कही यह बात ,खराब बल्लेबाजी पर जडेजा की दो टूक, 

नई दिल्ली। भारत आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन निश्चित रूप से आगे था, लेकिन आखिरी के 15 से 20 मिनट के खेल ने न्यूजीलैंड को मैच में आगे कर दिया है। भारतीय टीम का खराब निर्णय और खराब शॉट सेलेक्शन निश्चित रूप से इसमें बड़ी भूमिका निभाता है। जब आपके पास नंबर 10 तक बल्लेबाज हों और आकाशदीप भी बल्लेबाजी कर लेते हों तो सिराज को नाइट वाचमैन के रूप में भेजने का कोई तुक नहीं बनता था।वहीं, विराट कोहली का रन कॉल भी कहीं से भी सही नहीं दिख रहा था। खैर, दिन के आखिरी हिस्से में एजाज पटेल ने बेहतरीन ल्लेबाजी की और यह श्रेय उनको भी जाता है। भारत की खराब बल्लेबाजी पर भारत के लिए पांच विकेट लेने वाले रवींद्र जडेजा ने भी सवाल उठाए। जडेजा ने भी माना कि टीम ने गलतफहमी और गलत निर्णय लिए। हालांकि, उन्होंने गेम प्लान के बारे में बताया कि मैच में बने रहने के लिए साझेदारियां करनी होंगी।

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन बनाए। विल यांग और डेरिल मिचेल ने अर्धशतकीय पारी खेली। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने उम्दा गेंदबाजी की। जडेजा ने पांच विकेट तो सुंदर ने चार विकेट लिए। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *