कार्तिक की अमावस पर रिलीज हुई मूवी, ‘भूल भुलैया 3

दिवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ असल में भैया दूज वाली फिल्म है। सौतेले भाई, बहनों की साजिश से शुरू होने वाली कहानी आज के जमाने में खून के रिश्तों से ज्यादा सहृदयता के रिश्तों की महत्ता समझाती है। दो बेटियों के पिता को बेटे की चाहत अपने ही महल की नौकरानी के पास लाती है। सौतेले भाई को बहनों का प्यार नहीं मिलता लेकिन उसे दोनों बहनों में ही अपनी दुनिया दिखती है। और, फिर होता है एक खुलासा जिसके चारों तरफ की भूल भुलैया निर्देशक अनीस बज्मी की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का मायाजाल बनता है। फिल्म का विस्तार शुरू में थोड़ा बोरिंग है, लेकिन उससे निकलने के बाद फिल्म में खूब मनोरंजन है। दो सौ साल पहले और आज के समय को जोड़ती ये कहानी पुनर्जन्म की है। और, पुनर्जन्म की कहानियां हिंदी सिनेमा में अक्सर सफल ही होती रही हैं। अभिनय के मामले में ये फिल्म माधुरी और विद्या बालन की है। कार्तिक आर्यन को दोनों ने बहुत कमाल का सहारा दिया है। तृप्ति डिमरी को मिली शोहरत उनके खिलाफ काम करती दिख रही है। उनके अभिनय में अब मेहनत नहीं दिखती।

आकाश कौशिक के साथ मिलकर अनीस बज्मी पहले एक घंटे दर्शकों को वाकई भूल भुलैया घुमाते हैं। कार्तिक आर्यन से अक्षय कुमार जैसी एक्टिंग कराते हैं। और, तृप्ति डिमरी का चढ़ा हुआ पेट छिपाने के लिए उन्हें अजीबो गरीब कपड़े भी पहनाते हैं। दर्शक खीझने लगते हैं कि ये क्या ही कर रहे हैं कार्तिक आर्यन और अनीस बज्मी? लेकिन, ये एक चाल है इस फिल्म की, जिसमें दर्शक इंटरवल के ठीक पहले छपाक से जाकर गिरता है। ऊंची हील वाली सैंडल पहने माधुरी दीक्षित के कदम जैसे ही परदे पर पड़ते हैं, फिल्म का माहौल, कहानी और इसका ट्रीटमेंट सब बदल जाता है। जिन लोगों ने पहले की दोनों फिल्में देख रखी हैं, वह मन ही मन गणना करने लगते हैं कि इस बार मंजुलिका कौन है? माधुरी दीक्षित या विद्या बालन?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *