बांग्लादेश को भारी पड़ रही पाकिस्तान से दोस्ती, 

बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार पाकिस्तान से गलबहियां करने को बेकरार है, लेकिन दूसरी तरफ पाकिस्तान उनके देश की कमर तोड़ रहा है। बांग्लादेश की टेक्सटाइल्स इंडस्ट्री इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है। इसके पीछे पाकिस्तान वजह है। बांग्लादेश का घरेलू कपड़ा उद्योग अपने एक्सपोर्ट के लिए जाना जाता था, लेकिन आजकल इसे ऑर्डर पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। खास बात यह है कि इसी दौरान पाकिस्तान के कपड़ा उद्योग में तेजी से उभार हो रहा है।रिपोर्ट में बताया गया है कि इसकी शुरुआत फरवरी 2023 में हुई, जब बांग्लादेश की सरकार ने गैस की कीमतों में अचानक 150 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी कर दी। इसके चलते 11.98 टका प्रति यूनिट से बढ़कर यह 30 टका प्रति यूनिट हो गई।

पाकिस्तान को एक बड़ा फायदा यह है कि उसके पास कपास आसानी से उपलब्ध है। वहीं, बांग्लादेश कपास की 98 प्रतिशत की मांग को पूरा करने के लिए आयात पर निर्भर है। पाकिस्तानी न्यूज चैनल समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान का कपड़ा निर्यात इसी साल अगस्त में पिछले 26 महीने में उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जो 1.64 अरब डॉलर था। पिछले साल की तुलना में यह 13 प्रतिशत की वृद्धि है।बांग्लादेश के मीडिया आउटलेट डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश को मिलने वाले ऑर्डर की बड़ी मात्रा पिछले दो सालों में पाकिस्तान के पास पहुंच गई है। इसमे कहा गया है कि यह बदलाव मुख्य रूप में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *