80 हजार रुपये से सस्ती इस मोटरसाइकल की सीजन में धूम, 

बीते कुछ महीनों में बाइक और स्कूटर की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है और इसमें देश की सबसे बड़ी मोटरसाइकल कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बीते सितंबर में 6.16 लाख टू-व्हीलर बेचे। हीरो मोटोकॉर्प के मोटरसाइकल और स्कूटर की बिक्री में सालाना रूप से करीब 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। कंपनी के स्प्लेंडर और एचएफ डीलक्स के साथ ही करिज्मा 210 और इलेक्ट्रिक स्कूटर वीडा की बिक्री में सालाना रूप से अच्छी-खासी बढ़ोतरी दिखी है। सबसे दिलचस्प तो हीरो स्प्लेंडर है, जिसे 3.75 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने खरीदकर बता दिया कि क्यों यह देश की नंबर 1 कम्यूटर मोटरसाइकल है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 80 लाख रुपये से भी कम है। चलिए, अब आपको हीरो मोटोकॉर्प के स्कूटर और बाइक्स की बीते सितंबर की सेल्स रिपोर्ट के बारे में बताते हैं।

हीरो मोटोकॉर्प की हालिया लॉन्च न्यू डेस्टिनी 125 स्कूटर की 13,095 यूनिट बीते महीने बिकी है। इसके बाद हीरो जूम स्कूटर की 5847 यूनिट पिछले महीने बिकी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि हीरो मोटोकॉर्प के वीडा ब्रैंड के इलेक्ट्रिक स्कूटर वी1 की बिक्री में सालाना रूप से 361 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बीते सितंबर में 5352 ग्राहकों ने वीडा स्कूटर खरीदे। इसके बाद 10वें स्थान पर हीरो एक्स्ट्रीम 160 और एक्सट्रीम 200 मोटरसाइकल रही, जिसकी संयुक्त रूप से 2306 यूनिट बिकी।स्प्लेंडर के बाद हीरो मोटोकॉर्प की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक एचएफ डीलक्स है, जिसे बीते सितंबर में 1,13,827 ग्राहकों ने खरीदा। इस सस्ती मोटरसाइकल की बिक्री में 35 फीसदी की बढ़ोतरी सालाना रूप से हुई है। तीसरे नंबर पर हीरो एक्सट्रीम 125आर है, जिसे 37,520 ग्राहकों ने खरीदा। चौथे नंबर पर हीरो पैशन है, जिसे 25,157 ग्राहकों ने खरीदा। पांचवें नंबर पर हीरो ग्लैमर है, जिसे19,831 ग्राहकों ने खरीदा। छठे स्थान पर हीरो प्लीजर स्कूटर है, जिसे 14,202 ग्राहकों ने खरीदा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *