नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड ने 47 रन से अपने नाम किया था।साथ ही मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट को मेजबान पाकिस्तान ने 152 रन से जीता था। ऐसे में सीरीज का आखिरी टेस्ट निर्णायक होने वाला है। जो भी टीम यह टेस्ट जीतेगी, वह सीरीज अपने नाम करेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि तीसरा टेस्ट मैच कब और कहां खेला जाएगा। फैंस इस मुकाबले को कैसे देख सकते हैं।पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस सुबह 10 बजे होगा।पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण भारत में नहीं होगा। मुकाबले की लाइव स्टीमिंग फैन कोड एप पर होगी। मुकाबले से जुड़ी सभी खबरें आपको दैनिक जागरण पर भी मिलेंगी।
इंग्लैंड टीम
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्से, जैक लीच, शोएब बशीर, रेहान अहमद, जॉर्डन कॉक्स, मैथ्यू पॉट्स, ऑली स्टोन।