नई दिल्ली। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में हार के बाद हर्षा भोगले ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के मजे लिए। मैच प्रजेंटेशन के दौरान हर्षा भोगले ने रोहित शर्मा से तलवार चलाने को लेकर सवाल दाग दिया।दरअसल, टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम पहली पारी में 46 रन पर सिमट गई थी। दिन का खेल खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आते ही कहा था, ‘चलाओ तलवार’। मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया।रोहित ने कहा, “न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। ऐसे मैच होते रहते हैं। हमने पॉजिटिव चीजें ली हैं और हम आगे बढ़ेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ भी हमें पहले टेस्ट में हार मिली थी। इसके बाद हमने 4 मैच जीते थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अभी 2 टेस्ट बाकि हैं। हम अपना बेस्ट खेल खेलने का प्रयास करेंगे।”
टेस्ट हारने के बाद भारतीय ने कहा, "हमने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की। हालांकि, हम पहली पारी में अच्छा नहीं कर पाए। जब आप 350 रन से पीछे हों तो आप इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच सकते। दूसरी पारी में कुछ अच्छी पार्टनरशिप हुईं। इससे हम खेल में वापस आए।"हिटमैन ने कहा, "हमने बेहतरीन प्रयास किया। जब सरफराज खान और ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे तो हम सभी निश्चिंत थे। ऋषभ पंत काफी जोखिम लेकर बल्लेबाजी कर रहे थे। पंत की पारी काफी परिपक्व थी। उसने अच्छी गेंदों का बचाव किया और कुछ गेंदें छोड़ भी दीं।"