भारत के किसी कोने में नहीं बचेगा S-400, सैन्‍य अधिकारी ने दी धमकी

भारत और पाकिस्‍तान दोनों ही परमाणु हथियार संपन्‍न देश हैं। भारत परमाणु हथियार रखते हुए भी जहां जिम्‍मेदारी से व्‍यवहार कर रहा है, वहीं पाकिस्‍तानी सेना और उससे जुड़े आला अध‍िकारी लगातार एटमी धमकी देने में जुटे हुए हैं। पाकिस्‍तानी सेना के पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल खालिद अहमद किदवई ने एक बार फिर से भारत को परमाणु गीदड़भभकी दी है। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान के पास हर तरह के परमाणु हथियार हैं जिससे भारत किसी भी कोने में निशाना बनाया जा सकता है। भारत अपने S-400 एयर डिफेंस सिस्‍टम को छिपा नहीं सकता है। किदवई रिटायर होने के बाद भी पाकिस्‍तानी सेना से जुड़े हुए हैं और इस समय पाकिस्‍तान के परमाणु बमों की देखरेख करने वाली संस्‍था नैशनल कमांड अथॉरिटी के सलाहकार हैं। कुछ दिन पहले ही किदवई ने कहा था कि पाकिस्‍तान की परमाणु बम को लेकर कोई’नो फर्स्‍ट यूज’ की नीति नहीं है

।पाकिस्‍तान के परमाणु रणनीतिकार ने कहा कि इस्‍लामाबाद के पास कई सारे अहम लक्ष्‍य वाले भारत में टारगेट को चुनने का पूरा विकल्‍प मौजूद होगा। इसमें केवल भारत का बलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम हो या एस 400 मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम हो, सभी शामिल होगा। बता दें कि पाकिस्‍तान के पास 170 परमाणु बम हैं, वहीं भारत के पास 172 एटम बम हैं। पाकिस्‍तान के पास शाहीन 3 मिसाइल है जो चेन्‍नै तक हमला करने की क्षमता रखती है। वहीं भारत की बात करें तो वह चीन तक तबाही मचाने वाली मिसाइलें रखता है। पाकिस्‍तान से निपटने के लिए भारत ने रूस से एस 400 स‍िस्‍टम खरीदा है।पाकिस्‍तानी सैन्‍य अधिकारी ने पाकिस्‍तान के परमाणु प्रतिरोधक क्षमता के बारे में भी खुलकर बताया। किदवई ने कहा कि प्रतिरोधक क्षमता में सामरिक, ऑपरेशनल और रणनीतिक परमाणु बम तीनों ही शामिल हैं। इससे भारत की जमीन के हर कोने में हमला करने की क्षमता भी सम्मिलित है। भारत में कोई ऐसा स्‍थान नहीं है जहां पर रणनीतिक हथियारों को छिपाया जा सके। पाकिस्‍तान के पास हर तरह की क्षमता के परमाणु हथियार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *