चिमनगंज थाना क्षेत्र में चौकीदारी करने वाले एक युवक ने जल्द अमीर बनने की चाहत में किराने की दुकान चलाने वाले अपने साथी के संग मिलकर नकली नोट छापना और उन्हें बाजार में चलाना शुरू कर दिया। बाजार में रुपए चलाने के दौरान एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसके बाद उसके साथी को भी गिरफ्तार किया।चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि पटेल नगर क्षेत्र में एक दुकान पर नागझिरी निवासी भेरूसिंह पिता मांगीलाल सोलंकी 100 रुपए का नोट लेकर सामान खरीदने पहुंचा था। व्यापारी को नोट नकली होने की आशंका हुई तो उसने चिमनगंज थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम तत्काल पहुंची और थाना क्षेत्र से भेरूसिंह सोलंकी को हिरासत में लिया। भेरूसिंह नागझिरी क्षेत्र में ही चौकीदारी का काम करता है। इस काम में साथ देने वाले रामनरेश चौहान को भी गिरफ्तार किया।