वॉशिंगटन: अमेरिकी चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की कैंडिडेट कमला हैरिस ने रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की सेहत पर सवाल उठाए हैं। 78 साल के ट्रंप की उम्र की ओर इशारा करते हुए 59 साल की हैरिस ने कहा कि वह एक मुश्किल जिम्मेदारी यानी अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए फिट नहीं लग रहे हैं। हैरिस का ये बयान उन रिपोर्ट्स के बाद आया, जिनमें कहा गया है कि ट्रंप मीडिया को समय नहीं दे रहे हैं क्योंकि बढ़ती उम्र की वजह से कैंपेन में ही थक जा रहे हैं।कमला हैरिस ने शुक्रवार को राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप की फिटनेस पर सवाल उठाया क्योंकि हालिया समय में उनकी ओर से कई साक्षात्कारों के लिए मना किया गया है। इसके बाद कहा जा रहा है कि वह फिट नहीं हैं और थक जा रहे हैं। इसी ओर इशारा करते हुए हैरिस ने ट्रंप को लेकर कहा कि वह मीडिया के सामने आने से बचते हैं क्योंकि वे चुनाव प्रचार करने में थक जा रहे हैं।डोनाल्ड ट्रंप को डेमोक्रेटिक नेता की ओर से उसी तरह के सवालों का सामना करना पड़ रहा है, जो इस साल की शुरुआत में उन्होंने जो बाइडन के लिए उठाए थे।
अमेरिका में अगले महीने, नवंबर में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है। चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए मुख्य मुकाबला डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच है। उपराष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार जेडी वेंस और डेमोक्रेटिक कैंडिडेट टिम वाल्ज हैं। चुनाव नतीजे अगले साल जनवरी में आएंगे।डेमोक्रिटिक पार्टी की ओर से कैंडिडेट बनाए जाने के बाद ट्रंप ने लगातार 81 वर्षीय बाइडन की सेहत पर सवाल उठाए गए थे। इसके बाद डेमोक्रेटिक पार्टी ने मौजूदा प्रेसीडेंट बाइडन की जगह कमला हैरिस को अपना उम्मीदवार बनाया था।