इजरायल के साथ अब हमारा युद्ध नए चरण में,

इजराइल की इस घोषणा कि उसके सैनिकों ने हमास के शीर्ष नेता सिनवार को मार गिराया, पर हमास ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उसके सहयोगी ईरान ने संयुक्त राष्ट्र में अपने अभियान के माध्यम से फलस्तीनी उग्रवादी नेता की स्मृति में एक बयान जारी किया है। सिनवार दक्षिणी इजराइल पर हमले का मुख्य साजिशकर्ता था।एक दिन पहले इजराइली सेना की कार्रवाई में हमास के शीर्ष नेता याह्या सिनवार की मौत के बाद लेबनान के उग्रवादी समूह हिजबुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि आक्रमणकारी इजराइली सैनिकों के खिलाफ उसकी लड़ाई नए चरण में प्रवेश कर गई है।इजराइल के सहयोगी देशों की सरकारों से लेकर गाजा के लोगों को सिनवार की मौत से उम्मीद है कि यह युद्ध की समाप्ति का मार्ग प्रशस्त कराएगी। लेकिन इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सिनवार के मारे जाने का ऐलान करते हुए

 अपने भाषण में कहा कि ‘हमारा युद्ध अभी समाप्त नहीं हुआ है।’ हमास के उग्रवादियों ने पिछले साल सात अक्टूबर को सुरक्षा बाड़ को ध्वस्त कर इजराइल में घुसकर हमला किया था। इस हमले में कम से कम 1200 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर आम नागरिक थे। हमले के दौरान कम से कम 250 अन्य को अगवा कर लिया गया था।इजरायल की बहुस्तरीय वायुरक्षा प्रणाली को चकमा देकर उसके (इजरायल के) एक सैन्य प्रशिक्षण शिविर के मेस हॉल को निशाना बनाया हिजबुल्ला ने कहा कि उसके लड़ाके दक्षिणी लेबनान के कई हिस्सों में हमलावर इजराइली सैनिकों से मुकाबले के लिए 'पहले से तैयार योजनाओं' के अनुसार काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *