नई दिल्ली। फिल्म मेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री अपने अगले प्रोजेक्ट द दिल्ली फाइल्स की तैयारियों में लगे हुए हैं। नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर इस फिल्म के साथ एक और ज़बरदस्त कहानी लेकर आ रहे हैं। हाल ही में विवेक रंजन अग्निहोत्री को सिमरत कौर के साथ मां दुर्गा का आशीर्वाद लेते हुए देखा गया, जिसके बाद लोग ये अंदाजा लगा रहे हैं कि सिमरत कौर द दिल्ली फाइल्स में लीड रोल निभा सकती हैं?विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर दुर्गा पंडाल से सिमरत कौर के साथ अपनी तस्वीर साझा की। जिसके बाद उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन केंलिखा है, “आज दुर्गा पूजा में शामिल हुआ और दिव्य ऊर्जा से भरपूर महसूस किया। माँ दुर्गा का आशीर्वाद सभी को शक्ति, खुशी और समृद्धि प्रदान करे।