बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज में जीत के बाद अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड से टकराएगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से होगा। टेस्ट सीरीज में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम की कोशिश घर में न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की ओर एक और कदम बढ़ाने पर होगी।भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट में हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक 62 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 22 मैच जीते हैं। दूसरी ओर कीवी टीम को 13 में जीत मिली है। 27 मुकाबले ड्रॉ भी रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम की कोशिश अपने दबदबे को बरकरार रखने पर होगी।
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
तीसरा टेस्ट: 1 से 5 नवंबर- मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम)
दूसरा टेस्ट: 24 से 28 अक्टूबर- पुणे (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
पहला टेस्ट: 16 से 20 अक्टूबर- बेंगलुरु (एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम)