तेल अवीव: दक्षिणी लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (UNIFIL) के सैनिकों को युद्ध क्षेत्र से वापस बुलाने की अपील की है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश में कहा, अब समय आ गया है कि आप UNIFIL को हिजबुल्लाह के गढ़ों और युद्ध क्षेत्रों से वापस बुला लें।इसका उद्येश्य हिजबुल्लाह के आतंकवादियों को मानव ढाल प्रदान करना है।’ हिब्रू में दिए गए संबोधन के बीच में नेतन्याहू ने अंग्रेजी में कहा, ‘मिस्टर सेक्रेटरी जनरल, यूनीफिल बलों को खतरे से दूर रखें। यह अभी और तुरंत किया जाना चाहिए।’
इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा, 'यूनिफिल सैनिकों को निकालने से आपका इनकार उन्हें हिजबुल्लाह का बंधक बना देता है। इससे उनके और हमारे सैनिकों के जीवन दोनों को खतरा है।' नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल को शांति सैनिकों को लगी चोट पर दुख है और ऐसा होने से रोकने के लिए इजरायल हर संभव प्रयास कर रहा है। 'लेकिन इसे सुनिश्चित करने का सरल और साफ तरीका उन्हें खतरे के क्षेत्र से बाहर निकालना है।'न हमलों में UNIFIL सैनिकों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। शनिवार को यूनिफिल के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा था कि शांति सैनिक इलाके में बने रहेंगे।। शांति सैनिकों की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के मौजूदा प्रस्तावों के अनुसार सुनिश्चित किया जाना चाहिए।