कलयुग में मामा-भांजे की जोड़ी अगर कोई है तो वह है गोविंदा और कृष्णा अभिषेक की। जिनके बीच खट्टा-मीठा रिश्ता है। दोनों अक्सर ही एक-दूसरे के बारे में बात करते हैं। कॉमेडियन तो मामा की नकल भी उतारने में कोई शरम नहीं करते हैं। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में वह ‘राजा बाबू’ के गेटअप में आए और सबको चौंका दिया। वहीं, सोशल मीडिया पर उन्होंने गोविंदा के लिए एक पोस्ट शेयर किया है।कृष्णा अभिषेक ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की उस क्लिप को शेयर किया है, जिसमें वह गोविंदा की फिल्म ‘राजा बाबू’ के अटायर में एंट्री मारते हैं और उनके ही गाने पर ठुमकते हुए करीना कपूर-करिश्मा कपूर को दंग कर देते हैं। उन्होंने इसके साथ ही लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा है और मामा के प्रति अपनी भावनाओं को जाहिर किया है।