ढाका: बांग्लादेश की नई कट्टरपंथी सरकार आने के बाद से लगातार हिंदुओं पर हमले जारी हैं। बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के मौके पर अप्रिय घटनाएं देखने को मिली हैं। ढाका में शुक्रवार को दुर्गा पूजा पंडाल पर पेट्रोल बम फेंका गया। घटना में एक शख्स घायल हुआ। वहीं चैटोग्राम में एक दुर्गा पूजा पंडाल में इस्लामिक गाना बजाया गया, जिसे लेकर सवाल उठ रहे हैं। 7 लोगों पर मुकदमा हुआ है। दुर्गा पूजा के दौरान लगभग 35 मामले सामने आने के बाद 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से 2021 में अपनी बांग्लादेश यात्रा के दौरान जेशोरेश्वरी काली मंदिर को उपहार स्वरूप भेंट किए गए मुकुट की चोरी के मामले में भारत ने बांग्लादेश से जांच करने का आग्रह किया है। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग ने धार्मिक वस्तु की चोरी पर गहरी चिंता व्यक्त की तथा अधिकारियों से उसे बरामद करने और तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया। इसमें कहा गया, ‘हमने 2021 में बांग्लादेश यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जेशोरेश्वरी काली मंदिर (सतखीरा) में भेंट किए गए मुकुट की चोरी की खबरें देखी हैं।’
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस महानिरीक्षक (IGP) एमडी मोइनुल इस्लाम के हवाले से बताया, '1 अक्टूबर से देश भर में चल रही दूर्गा पूजा से जुड़ी 35 घटनाएं हुई हैं। इस कारण 11 मामले दर्ज किए गए हैं। 24 सामान्य डायरी दर्ज की गई है। 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।'भारत सरकार के सूत्रों ने बताया कि चोरी की इस कथित घटना से नयी दिल्ली बहुत चिंतित है। उन्होंने बताया कि ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग इस मुद्दे पर बांग्लादेशी अधिकारियों के संपर्क में है। सूत्रों ने बताया कि बांग्लादेश के कानून प्रवर्तन अधिकारियों से घटना की जांच करने, चोरी की गई वस्तु को बरामद करने और दोषियों को सजा दिलाने का आग्रह किया गया है।