लखनऊ: समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण की शुक्रवार को जयंती है। उनको श्रद्धाजंलि देने के लिए सपा मुखिया अखिलेश गोमती नगर स्थित जेपी एनआईसी जाने का ऐलान कर चुके थे। इससे पहले ही उनके आवास पर लखनऊ पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी। आवास के सामने भारी पुलिसबल तैनात कर दिया है। इसके विरोध में सपा नेता और कार्यकर्ता सुबह से बैरिकेड्स पर चढ़कर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच, सपा मीडिया सेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यूपी सरकार से पूछा है कि क्या अखिलेश यादव को हाउस अरेस्ट किया जा रहा है? योगी जी स्पष्ट करें। इस बीच, वरिष्ठ सपा नेता शिवपाल यादव इटावा से लखनऊ के लिए निकल गए हैं। उनको पुलिस और प्रशासन ने वापस लौटने के लिए बोला है।अखिलेश यादव ने भी X पर विरोध जताया है। उन्होंने लिखा है- ‘भाजपाई लोग हों या इनकी सरकार, इनका हर काम नकारात्मक का प्रतीक है। पिछली बार की तरह समाजवादी लोग कहीं जय प्रकाश नारायण जी की जयंती पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने न चले जाएं, इसीलिए उन्हें रोकने के लिए हमारे निजी आवास के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई है।’
वहीं, अखिलेश यादव के चाचा और वरिष्ठ सपा नेता शिवपाल यादव ने भी नाराजगी जताई है। उन्होंने X पर लिखा है- 'सत्ता के मद में चूर भाजपा लोकतंत्र की बैरिकेडिंग करना चाहती है । सत्ता का तंत्र कभी लोक के तंत्र पर भारी नहीं हो सकता। इस जनविरोधी सरकार ने लखनऊ में बने जेपीएनआईसी जैसे विकास कार्य को बर्बाद करके महापुरुषों का अपमान किया है। समाजवादी इन तानाशाहों के आगे झुकेंगे नहीं। किसी को नमन करने या श्रद्धांजलि देने से रोकना सुसभ्य लोगों की निशानी नहीं।