रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने अपने नियमों में बदलाव कर दिया है, जिससे फीचर फोन से ज्यादा पैसों का लेनदेन किया जा सकेगा। आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास की तरफ से 9 अक्टूबर को मौद्रिक नीति समिति में UPI 123Pay की लिमिट को बढ़ाने का ऐलान कर दिया गया है। आरबीआई के फैसले के बाद अब यूजर्स UPI 123 Pay की मदद से 5000 की जगह 10 हजार रुपये को भेज पाएंगे। साथ ही UPI Lite wallet की लिमिट को 2000 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये कर दिया गया है।
UPI123Pay सर्विस के लिए यूजर्स को सबसे पहले अपने फोन पर 99# डायल करना होगा।
फिर यूजर्स को अपने फीचर फोन में 1 ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
इसके बाद आपको लेनदेन टाइप को सेलेक्ट करना होगा।
फिर आपको आपको जिस यूपीआई आडी पर पैसे भेजना है, उसकी यूपीआई आईडी को दर्ज करना होगा। साथ ही फोन नंबर या बैंक अकाउंट नंबर को दर्ज करना होगा।
फिर आपको आपको जिस यूपीआई आडी पर पैसे भेजना है, उसकी यूपीआई आईडी को दर्ज करना होगा। साथ ही फोन नंबर या बैंक अकाउंट नंबर को दर्ज करना होगा।
UPI पेमेंट वाले दें ध्यान, अब बटन वाले फोन से भेज पाएंगे डबल पैसे,
इसके बाद अपना UPI पिन दर्ज करें।
फिर आपको “Send” ऑप्शन पर टैप करना होगा।
नोट - यहां यह जानना जरूरी है कि कुछ बैंक की तरफ से USSD कोड से बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा दी जाती है।