सिंगिंग रियल्टी शो ‘इंडियन आइडल सीजन 15’ के साथ वापसी करने के लिए तैयार है। इस सीजन की शुरुआत एक बड़े ट्विस्ट के साथ होनो वाली थी। खबर थी की इसमें इस बार कुमार सानू नहीं, बल्कि उनकी जगह रैपर बादशाह होंगे। मगर अब अपडेट ये है कि उन्होंने इस शो से अपना नाम वापस ले लिया है।सिंगिंग रियल्टी शो ‘इंडियन आइडल सीजन 15’ के साथ वापसी करने के लिए तैयार है। इस सीजन की शुरुआत एक बड़े ट्विस्ट के साथ होनो वाली थी। खबर थी की इसमें इस बार कुमार सानू नहीं, बल्कि उनकी जगह रैपर बादशाह होंगे। मगर अब अपडेट ये है कि उन्होंने इस शो से अपना नाम वापस ले लिया है।
मतलब अब बादशाह तो इस शो का हिस्सा नहीं होंगे। तो ऐसे में कुमार सानू के लिए रास्ते खुल सकते हैं। या फिर मेकर्स किसी और नए चेहरे को इस शो का हिस्सा बना सकते हैं। वैसे बादशाह ने इसके पहले 'एमटीवी हसल' को जज किया है। वह 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में भी जजेस पैनल में बैठ चुके हैं। आलोचनाओं के कारण उन्हें अपने पांव पीछे लेने पड़े।