नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो चुका है. लेकिन इन दिनों मध्य प्रदेश में गरबा को लेकर बवाल मचा हुआ है. हाल ही में इंदौर में गरबा आयोजन रद्द कर दिया गया. वहीं अब राजधानी भोपाल में गरबा को लेकर गरबा आयोजकों ने गाइडलाइन जारी की है, जिसके तहत गरबा पंडालों में सिर्फ सनातनी हिंदू परिवारों के लिए ही प्रवेश होगा.गरबा को लेकर आयोजकों ने खास दिशा-निर्देश जारी किए हैं. गरबा स्थल पर सिर्फ सनातनी हिंदुओं को ही प्रवेश दिया जाएगा. अश्लील गानों पर भी रोक रहेगी. आधार कार्ड पास से पंडाल में प्रवेश मिलेगा, अगले तीन दिन बाद तिलक लगाने के बाद प्रवेश दिया जाएगा. 60 से ज्यादा सीसीटीवी, 60 सदस्यों की टीम, 40 पुरुष और महिला बाउंसर और पुलिस का सहयोग रहेगा. गरबा आयोजक ने कहा कि ये मनोरंजन का नहीं बल्कि आस्था और पूजा का केंद्र है. यहां अश्लील गाने भी नहीं बजेंगे. चेकिंग के लिए तीन बैरियर बनाए गए हैं. कोई भी धोखे से प्रवेश नहीं करेगा. जो हमारे धर्म को नहीं मानता, उसे हम प्रवेश क्यों देंगे?
वहीं भोपाल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सभी पंडाल आयोजकों और समितियों के साथ बैठक की गई है. बैठक में पंडाल की सुरक्षा से जुड़े मुद्दे शामिल किए गए. फायर सेफ्टी, एंट्री एग्जिट पॉइंट, इलेक्ट्रिक सेफ्टी, मेडिकल और अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा के निर्देश दिए गए हैं. उपद्रवियों पर कार्रवाई तय है. खास बात यह है कि पिछले कई आयोजनों में ऐसी घटनाएं नहीं हुई हैं, यह पुलिस की सफलता है. गरबा में अपराधों की संख्या शून्य है, पुलिस सतर्क है.भोपाल में नवरात्रि उत्सव के दौरान गरबा पंडालों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. आयोजकों ने लव जिहाद जैसी घटनाओं को रोकने के लिए गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. पंडालों में प्रवेश के लिए पहचान पत्र की जांच की जा रही है. इसके अलावा आयोजकों ने अश्लील गानों पर प्रतिबंध लगाकर सनातन धर्म का पालन करने का फैसला किया है. जम्मबुरी मैदान में आयोजित गरबा में आयोजक ने कहा कि जिनकी मानसिकता बहनों और माताओं के लिए ठीक नहीं है, उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा.