नई दिल्ली: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसकी सरकार बनने जा रही है? हर किसी के दिलो-ओ- दिमाग में इस समय ये सवाल चल रहा है। उधर हरियाणा में 90 सीटों के लिए वोटिंग चालू है। शाम 6 बजे तक लोग वोटिंग करेंगे। हरियाणा में वोटिंग समाप्त होने के साथ ही जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने लगेंगे। पूरे देश की नजरें इस वक्त इन दोनों राज्यों के एग्जिट पोल के नजरों पर लगी है। एग्जिट पोल के नतीजे आज शाम 6.30 बजे से आना शुरू हो जाएंगे। कई सर्वे एजेंसी हरियाणा और जम्मू-कश्मीर एग्जिट पोल दिखाएंगे।