Lava की तरफ से नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने Lava Agni 3 के नाम से फोन को बाजार में उतारा है। इसमें कई धांसू फीचर्स मिलने वाले हैं। साथ ही इसकी कीमत भी काफी कम रखी गई है। डिस्प्ले से लेकर कैमरा तक में आपको कई अलग-अलग फीचर्स दिए गए हैं। फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए नए फीचर्स को बाजार में लाया गया है। Agni 3 की बात करें तो इसे खरीदने के लिए आपको 19,999 रुपए खर्च करने होंगे। फ्लैगशिप सीरीज होने की वजह से इसमें कर्व्ड डिस्प्ले का भी यूज किया गया है।प्रोसेस की बात करें तो फोन में MediaTek Dimensity 7300X Octa-Core प्रोसेर दिया गया है। ये अपने सेग्मेंट का पहला स्मार्टफोन है। ऐप्स और गेमिंग के लिहाज से भी देखा जाए तो ये काफी अच्छा साउंड करता है।Lava Agni 3 में यूजर्स को 5000 mAh की Li-Po बैटरी दी गई है जो 66W सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ आती है
फोन में AMOLED डिस्प्ले का यूज किया गया है। साथ ही ये डुअल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ आता है। फ्रंट और दूसरी डिस्प्ले आपको पीछे मिलने वाली है। साथ ही इसमें 6.78 इंच की 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी जाती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक है। पीक ब्राइटनेस भी ज्यादा मिलती है। दूसरी डिस्प्ले पर भी कंपनी की तरफ से काफी कामक किया गया है।