मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर कुशाभाऊ ठाकरे सभागार परिसर स्थित राष्ट्रपति महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर ओल्ड विधानसभा चौराहा पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। वहीं, कुशाभाऊ ठाकुर कन्वेंशन सेंटर स्वच्छता पखवाड़ा के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन और अमृत योजना के तहत विकास कार्यों का वर्चुअली लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस अवसर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि फौजी जैसे देश के लिए काम करते है वैसे ही स्वच्छता कर्मी भी स्वच्छता के लिए काम करते हैं। 19 सितंबर को राष्ट्रपति ने उज्जैन में स्वच्छता कर्मियों का सम्मान किया। महात्मा गांधी ने आजादी से लेकर स्वचछता के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इसमें सभी प्रकार के आयोजन किए गए। आज यहां कार्यक्रम में सभी स्वच्छता कर्मियों को प्रोत्साहन, सम्मान और अनुकंपा नियुक्ति दी गई। सरकार के काम में सुशासन और स्वच्छता भी हो। ताकि इन व्यवस्थाओं के बलबूत पर हमारे यहां पर जातिगत असमानता का जो व्यवहार है, उसे रोका जा सके।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल नगर निगम के 125 नए डोर टू डोर सीएनजी वाहनों, 6 नए हुक लोडर, दो श्रेडर मशीन, तथा एक लिटर पिकिंग मशीन का अवलोकन किया। साथ ही प्रदेश में स्वच्छता के लिए संचालित गतिविधियों, अमृत योजना और रिड्यूस- रीयूज- रीसाइकिल पर केंद्रित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।