गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार हर बच्चे को उत्तम शिक्षा एवं हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है। यही कारण है कि 2020 में जब कोरोना काल था तो देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना से निपटने के लिए बेहतर प्रबंधन में जुटे थे।
इसके के साथ अच्छी शिक्षा व्यवस्था के लिए नई शिक्षा नीति पर भी काम किया जा रहा था।मुख्यमंत्री रविवार को गुरुकुल सोसायटी की ओर से संचालित गुरुकुल विद्यालय में नवनिर्मित कक्षाओं एवं स्मार्ट क्लास का लोकार्पण करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। इन कक्षों का निर्माण गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से किया गया है।