पुतिन ने दी परमाणु बम की धमकी,कौन-कौन से महाव‍िनाशक हथियार का इस्‍तेमाल ?

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन युद्ध के बीच परमाणु धमकी दी है। पुतिन ने रूस के परमाणु नीति में समीक्षा का प्रस्‍ताव दिया है। यहां तक कि नाटो सदस्‍य देशों में परमाणु बम इस्‍तेमाल करने के लिए तैयारी कर रहे हैं। रूस के पास वर्तमान समय में 5,580 परमाणु हथियार हैं और उसने 1710 एटम बमों को तैनात कर रखा है। यह दुनिया में सबसे ज्‍यादा है। इन परमाणु बमों को दागने के लिए रूस के पास R-36 अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल, परमाणु ऊर्जा से चलने वाला टारपीडो पोसाइडन, सबमरीन से दागे जाने वाली बुलावा मिसाइल और टोपोल एम मोबाइल अंतर महाद्वीपीय मिसाइल है जो खुद का बचाव करने में सक्षम है।पुतिन ने यह चेतावनी तब दी है जब यूक्रेन युद्ध तीसरे साल में प्रवेश कर गया है और राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने रूस की सीमा के अंदर लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियारों के इस्‍तेमाल की पश्चिमी देशों से अनुमति मांगी है। विश्‍लेषकों का कहना है कि पुतिन ने यह बयान इसलिए दिया है ताकि पश्मिची देशों को यूक्रेन का सपोर्ट करने से रोका जा सके।

 रूस चाहता है कि दुनिया उसके परमाणु हथियारों से एक बार फिर से डरे। अमेरिका के चर्चित परमाणु वैज्ञानिक हांस क्रिस्‍टेंशन का कहना है कि यूक्रेन के जवाबी हमले से रूस को भयानक नुकसान हो रहा है और अगर रूस परमाणु हमला करता है और पश्चिमी देश भी परमाणु हथियारों से जवाब देते हैं तो इससे मास्‍को को बहुत ही ज्‍यादा नुकसान उठाना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *