करोडपति बनने का पूरा कैलकुलेशन समझिए किस तरह बनते है,

नई दिल्‍ली: 10 करोड़ रुपये का रिटायरमेंट फंड बनाना सपना नहीं बल्कि हकीकत हो सकता है। खासकर तब जब आप जल्दी निवेश शुरू कर दें। आपका रिटर्न अगर 13% सालाना रहता है तो आपको 10 करोड़ रुपये जमा करने में सिर्फ 38 साल ही लगेंगे। यानी 63 साल की उम्र में ही आप रिटायरमेंट के लिए तैयार हो जाएंगे। इस केस में आपका कुल निवेश 45,60,000 रुपये होगा। इसमें आपको 9,70,74,541 रुपये का मुनाफा होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 25 साल की उम्र से हर महीने 10,000 रुपये का SIP करके आप रिटायरमेंट तक 10 करोड़ रुपये जमा कर सकते हैं।रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर आपका सालाना रिटर्न 12% रहता है तो 41 साल में यानी 66 साल की उम्र तक आपका फंड 10 करोड़ रुपये को पार कर जाएगा। इस दौरान आपका कुल निवेश 49,20,000 रुपये होगा। आपके मुनाफे की रकम 10,48,90,060 होगी।

यह रिपोर्ट इस बात का भी सबूत है कि जल्दी निवेश शुरू करना कितना जरूरी है। अगर आप भी रिटायरमेंट के बाद आराम की जिंदगी जीना चाहते हैं तो आज से ही निवेश शुरू कर दें। याद रखें, देर से निवेश शुरू करने पर आपको ज्यादा पैसे निवेश करने पड़ेंगे और मुनाफा भी कम मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *