मोहम्मद यूनुस ने किया का खुलासा, शेख हसीना को हटाने वाले आंदोलन की थी साजिश ,

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने आखिरकार स्वीकार कर लिया कि शेख हसीना के खिलाफ शुरू हुआ आंदोलन स्वत: नहीं था। संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा लेने गए मोहम्मद यूनुस ने न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम में शेख हसीना के खिलाफ शुरू हुए आंदोलन के पीछे के असली मास्टरमाइंड के बारे में बताया।मोहम्मद यूनुस ने अपने विशेष सहायक महफूज आलम का परिचय कराते हुए कहा, ‘वे भी किसी अन्य युवा की तरह ही दिखते हैं, जिन्हें आप पहचान नहीं पाएंगे।मंगलवार को मोहम्मद यूनुस जब न्यूयॉर्क में क्लिंटन ग्लोबल इनिशिएटिव में बोल रहे थे, तो उनके साथ पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भी मौजूद थे। इस दौरान यूनुस ने शेख हसीना की सरकार को उखाड़ फेंकने वाले आंदोलन के पीछे के असल दिमाग के बारे में बताया।उन्होंने अपने भाषणों, अपने समर्पण और अपनी प्रतिबद्धता से पूरे देश को हिला दिया।’

आप किसी को पकड़कर यह नहीं कह सकते कि ठीक है, यह खत्म हो गया। यह खत्म नहीं हुआ है। यह पूरी तरह से विविधतापूर्ण है। जब वे बोलते हैं तो यह कहीं भी, किसी भी युवा व्यक्ति को प्रेरित करता है। ये वो लोग हैं। आइए ताली बजाकर उनका स्वागत करें। वे इस दौरान मोहम्मद यूनुस ने छात्र प्रदर्शनकारियों के खिलाफ शेख हसीना सरकार की हिंसक कार्रवाई के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि किस तरह से छात्र गोलियों के सामने निडर होकर खड़े रहे। बांग्लादेश में कई सप्ताह तक चले हिंसक प्रदर्शन के बाद 5 अगस्त को शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और ढाका से भागकर भारत चली गई थीं 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *