जानें कैसा रहेगा अगले 7 दिन कानपुर का मौसम,  भारत vs बांग्लादेश टेस्ट मैच का क्या होगा जानिये पुरी खबर

कानपुर: चेन्नई टेस्ट जीतकर भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। एक तरफ भारत की नजर ये मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी, जबकि मेहमान टीम हर हाल में कानपुर टेस्ट जीतकर सीरीज ड्रॉ कराना चाहेगी। हालांकि, मौजूदा हालात को देखते हुए यह संभव नहीं दिखता है।जिसमें टीम और व्यक्तिगत रिकॉर्ड शामिल है। अगर टीम इंडिया कानपुर टेस्ट अपने नाम करती है, तो वो टेस्ट की चौथी सबसे कामयाब टीम बन सकती है। दरअसल, टीम इंडिया ने अब तक 580 में से 179 मुकाबले जीत लिए हैं, इतने ही टेस्ट दक्षिण अफ्रीका ने भी जीते हैं। कानपुर टेस्ट जीतकर भारत, दक्षिण अफ्रीका से आगे निकल जाएगा।

मैच से पहले दो दिन यानी 25 और 26 सितंबर की बात करें तो दोनों दिन 33-35 डिग्री पारा रहेगा, जबकि शाम के समय आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है। यानी मैच से पहले ही ओवरकास्ट कंडीशन रहेगी।मैच के शुरुआत होने वाले दिन यानी 27 सितंबर की बात करें तो उस दिन सुबह में ही बादल छाए रहने की संभावना है, जबकि गरज के साथ बारिश हो सकती है। 28 और 29 सितंबर को भी ऐसा ही माहौल रहेगा, जबकि 30 सितंबर को बारिश की संभावना कम है, लेकिन बादल छाए रह सकते हैं। एक अक्टूबर को मैच का आखिरी दिन होगा। इस दिन सूरज अपने चरम पर रहेगा यानी उमस वाली गर्मी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *