27 अक्टूबर 2021 को भीम आर्मी के चीफ़, व युवाओ के आइकॉन, उभरते आदिवासी युवा नेता- *भीम आर्मी मुखिया आदरणीय-चंद्रशेखर आज़ाद रावण हमारे जोबट शहर में BTP(भारतीय ट्राइबल पार्टी) यानी आदिवासी पार्टी के समर्थन में प्रचार-प्रसार करने के लिए आ रहे है!
इसलिए मेरे सभी सगाजनों आप सभी 27 अक्टूबर को अधिक से अधिक संख्या में आये और भारतीय ट्राइबल पार्टी के समर्थन में जीतवाने हेतु भागीदार बने, क्योंकि आज जो भी पार्टीया गांव-गांव आकर हमे, दारू पिलाकर ओर सेव-परमल खिला कर हमें खरीदने की कोशिश कर रहे है और जितने के बाद हमारा कोई किसी प्रकार का काम नही करेंगे और ना ही हमारी समस्या सुनेंगे, क्योंकि वे लोग सोचेंगे कि हमने तो तुमको सेव परमल ओर दारू पिलाकर जीते है इसलिए तुमको किस बात का काम दे बोल देंगे।
इसलिए मेरे युवा साथियो ओर समस्त सगाजनों आप जो भी पार्टी खिला-पिला रहे हैं पियो ओर खाओ लेकिन अपना कीमती वोट भूल कर भी ऐसी पार्टीयों को मत दिजीये जो हमे बाद में खून के आंसू रुलाये ओर हमारी बहन-बेटियों पर अत्याचार करें और हमारे किसानों को मारे ओर बेरोजगार युवाओं पर लाठियां बरसाये ऐसी घटिया सरकारों को कभी अपना कीमती वोट मत दीजियेगा।
आपका एक वोट समाज, संस्कृति व किसानों, बेरोजगार युवाओं हमारे गरीब और पिछड़े वर्गों का भविष्य बना सकता, इसलिए अपना वोट इन दोनों बड़ी पार्टीयों-BJP ओर कांग्रेस को छोड़कर अपनी BTP(भारतीय ट्राइबल पार्ट) ऑटो रिक्शा को वोट देवे ओर उनको भारी मतों से विजय बनवाइये। क्योंकि BTP पार्टी आदिवासियो के संवैधानिक हक-अधिकार को लड़ने वाली है और बेरोजगार, किसानों, हर-वर्गों के दबे-कुचले लोगो के लिए लड़ने वाली पार्टी है!
खाश कर मेरे बेरोजगार युवा साथियों आप सभी ध्यान देवे ओर इन बड़ी पार्टीयों के चक्कर मे आकर अपना फ्यूचर अधर में ना लटकाए क्योंकि ये पार्टीया कभी हम बेरोजगार युवाओं के लिए आवाज़ उठाने वाली नही है इसलिए इन पार्टीयों को नकारते हुए BTP(भारतीय ट्राइबल पार्टी) का समर्थन कीजिये और अपने घर-परिवार और रिश्ते वालों को भी BTP में ही वोट दिलवाइये, क्योंकि ये आपकी अपनी पार्टी है।जि
BTP(भारतीय ट्राइबल पार्टी) यानी ऑटो रिक्शा वाली पार्टी को जीताना है।
जोहार-ज़िंदाबाद