क्या होगा गूगल पेटीएम का , फोनपे के आगे सब फेल, आधे से ज्यादा UPI मार्केट किया राज,

भारत के यूपीआई मार्केट में Phonepe का दबदबा जारी है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के आंकड़ों की मानें, तो अगस्त में यूपीआई ने भारत के करीब आधे से ज्यादा यूपीआई मार्केट पर कब्जा कर लिया है। PhonePe वॉलमार्ट ओन्ड अमेरिकी कंपनी है, जिसका भारत में मुकाबला Google Pay और Paytm से है। वही Google Pay भी एक अमेरिकी ओन्ड कंपनी है, जबकि Paytm एक इंडियन कंपनी है। हालांकि RBI के प्रतिबंध के बाद Paytm का यूपीआई मार्केट काफी कम हो गया है।NPCI के अगस्त के आंकड़ों की बात करें, तो भारत के यूपीआई मार्केट में अगस्त में 20,60,735.57 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। वही करीब 14.96 अरब लेनदेन हुए हैं। इसमें से अकेले PhonePe से 10,33,264.34 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। इसकी संख्या 7.23 बिलियन से ज्यादा है। अगर लेनदेन के नंबर से देखें, तो फोनपे की मार्केट हिस्सेदारी 48.36 फीसद हो जाती है, जबकि यूपीआई पेमेंट की कीमत के हिसाब से मार्केट हिस्सेदारी 50.14 फीसद हो जाती है।

अगस्त में किसका कितना रहा मार्केट शेयर

  • PhonePe – 48.39 फीसद
  • Google Pay – 37.3 फीसद
  • paytm – 7.21 फीसद

NPCI के अगस्त के आंकड़ें

  • PhonePe – 10,33,264.34 करोड़ रुपये
  • Google Pay – 7,42,223.07 करोड़ रुपये
  • Paytm – 1,13,672.16 करोड़ रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *