नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने अमेरिका पहुंचे हैं। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। बाइडेन ने पीएम मोदी का उनके आवास पर स्वागत किया। पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए कुछ खास तोहफे लेकर पहुंचे। पीएम ने प्रेसिडेंट बाइडेन को एक एंटीक सिल्वर ट्रेन का मॉडल गिफ्ट किया। इसके अलावा अमेरिकी की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को मोदी ने पश्मीना शॉल तोहफे में दिया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को चांदी से बनी ट्रेन का एक मॉडल दिया। ये खूबसूरत मॉडल महाराष्ट्र के कारीगरों ने बनाया है। महाराष्ट्र अपने चांदी के काम के लिए मशहूर है। ये मॉडल 92.5% चांदी का बना है। इसमें बहुत बारीक काम किया गया है। इसमें नक्काशी, रेपाउसे और फिलीग्री जैसी कई पारंपरिक तकनीकों का इस्तेमाल हुआ है। यह मॉडल भाप के इंजन के जमाने की याद दिलाता है।
इस मॉडल के जरिए भारत और अमेरिका के मजबूत रिश्तों को दिखाने की कोशिश की गई है। मेन कोच के दोनों तरफ ‘DELHI-DELAWARE’ और इंजन के दोनों तरफ ‘INDIAN RAILWAYS’ लिखा है। इसे हिंदी में भी लिखा गया है। यह लिखावट ठीक वैसे ही है, जैसे भारत में यात्री ट्रेनों पर होती है।